रोहतास: (कमलेश कुमार) डालमियानगर थाना क्षेत्र के मकराइन वार्ड संख्या-11 निवासी पूनम देवी व छठू राम द्वारा वर्ष 2016 में 20 लाख रुपए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन लिया गया था। लोन लेने के बाद ब्याज हो या मूलधन एक पैसा भी बैंक को चुकता नहीं किया गया। बार-बार बैंक द्वारा नोटिस देने के बावजूद भी लोन लेने वाले ऋण धारक ने बैंक को लोन की राशि या ब्याज नहीं दिया। जो बढ़कर अब 29 लाख रुपया हो गया है।
तत्पश्चात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य ब्रांच पटना में करवाई के लिए कागजी कार्रवाई पूरी की। सोमवार को सीओ अनामिका कुमारी के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक शशि रंजन चौधरी, प्रबंधक रश्मि सिन्हा, प्रीतम कुमार के साथ डालमियानगर पुलिस की टीम मकराइन स्थित पूनम देवी के घर पहुंची। और करीब 4 घंटे तक चली कार्रवाई के बाद उक्त मकान को खाली करा सील करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की टीम को सुपुर्द किया गया।