पत्रकार कमाल खान को दी गई श्रद्धांजलि, ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन व हिमांशु फाउंडेशन ने किया शोक व्यक्त

On: Saturday, January 15, 2022 5:55 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रोहतास: (कमलेश कुमार) टीवी चैनल के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के निधन पर देशभर में शोक की लहर है। खास तौर पर पत्रकारिता जगत के लिए यह अपूरणीय क्षति है। दिवंगत पत्रकार कमाल खान को पत्रकारों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को श्रद्धांजलि दी गई। ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि दी। उपस्थित पत्रकारों ने कमाल खान की पत्रकारिता को याद किया और उन्हें कमाल का पत्रकार बताते हुए कहा कि वे हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। वयोवृद्ध पत्रकार गया प्रसाद ने कहा कि कमाल खान के जैसा निष्पक्ष पत्रकार भारत में कम ही देखे जाते हैं। कहा कि नई पीढ़ी को न सिर्फ उनकी पत्रकारिता बल्कि उनके पूरे व्यक्तित्व से सीख लेनी चाहिए। 

पत्रकारों ने कहा कि कमाल खान न सिर्फ एक उम्दा पत्रकार थे बल्कि वे बेहद नेक दिल इंसान भी थे। वे गंगा-जमुनी तहजीब के प्रतीक थे। उनकी पत्रकारिता के दौरान कभी भी उन पर किसी के पक्ष में रिपोर्टिंग करने का आरोप नहीं लगा। यही वजह है कि आज उनके निधन पर हर वर्ग और समाज के लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। श्रद्धांजलि देने वालों में पत्रकार जग नारायण पांडेय, अनिल सिंह , ओम प्रकाश पांडेय, अरुण सिंह, अनिल गुप्ता, मनोज उपाध्याय, प्रेम पाठक, कमलेश मिश्रा, शशि रंजन सिंह, कमलेश कुमार, सच्चिदानंद उर्फ दीपू त्रिपाठी, रोहित सिंह, इरफान कुरैशी समेत अन्य शामिल थे। वही डालमियानगर खेल मैदान में हिमांशु फाउंडेशन के द्वारा पत्रकार कमाल खान को श्रद्धांजलि दी गई जिसमें डॉक्टरों ओपी आनन्द, अधिवक्ता रवि शेखर, विकास उर्फ छोटू, आकाश कुमार, सोनू पांडेय समेत अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।
See also  रेलवे ट्रैक से मिला भारी मात्रा में बोरा बंद देशी शराब, आरपीएफ ने डालमियानगर पुलिस को सौंपा जप्त शराब
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment