रोहतास( डेहरी) कमलेश कुमार : बीडी सेक्शन के नवीनगर स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की कमीशिनिंग हेतू प्री एनआई/एनआई कार्य के कारण इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेन को रद्द तथा कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
डेहरीऑन सोन स्टेशन से खुलकर बरकाकाना तक चलने वाली ट्रेन संख्या 03341/03342 एवम 03311/03312 डेहरीऑन सोन-बरवाडिह पैसेंजर ट्रेन जनवरी 18 तारीख तक रद्द रहेगी।वहीं 13348पटना बरकाकाना एक्सप्रेस 15जनवरी से 18जनवरी तक, 18312बनारस संबलपुर एक्सप्रेस 17जनवरी को अपने पुराने मार्ग के बदले मार्ग परिवर्तित कर नये मार्ग कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकाना रूट पर चलेगी।जबकि 18 जनवरी तक डेहरीऑन सोन बरवाडिह पैसेंजर ट्रेन नंबर 03364 का ठहराव नवीनगर स्टेशन की जगह अंकोरहा स्टेशन पर होगी।तथा 15जनवरी से 18 जनवरी के बीच खुलने वाली ट्रेन नंबर 13350 पटना सिंगरौली एक्सप्रेस एव॔ 13तथा 16जनवरी को खुलने वाली ट्रेन नंबर 12878 नई दिल्ली रांची गरीब रथ एक्सप्रेस का ठहराव नवीनगर स्टेशन के नॉन-प्लेटफॉर्म लाईन पर किया जाएगा।
यात्रियों से विशेष अनुरोध है कि वे यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व 139 डायल करके अथवा भारतीय रेल की वेबसाईट https://enquiry.indianrail.gov द्वारा गाड़ी के संचलन समय की जानकारी प्राप्त कर लें ।