बिहार

100 की स्पीड से दौड़ रही थी राजधानी एक्सप्रेस, सामने आ गया भैंसा, फिर…

नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही 20504 राजधानी एक्सप्रेस समस्तीपुर- रोसड़ा रेलखंड पर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई. ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा होने से बचाया. दरअसल पटरी पर एक भैंसा आ गया जिसके बाद ड्राइवर को इमरजैंसी ब्रेंक लगानी पड़ी. अचानक ब्रेक लगाने की वजह से इंजन का कैपलर पाइप फट गया. इसके बाद स्लो स्पीड से रोसड़ा स्टेशन तक ट्रेन को लाया गया. यहां इंजन के कैपलर पाइप को ठीक किया गया तब जाकर ट्रेन को कटिहार के लिए रवाना किया गया. इस दौरान ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक रोसड़ा स्टेशन पर रुकी रही.

बताया जा रहा है राजधानी एक्सप्रेस अंगारघाट स्टेशन के करीब गुमटी नंबर 27 के पास से गुजर रही थी. तब गाड़ी की स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा थी. सामने अचानक एक भैंसा दिखा. रेलवे सूत्रो ने बताया कि तब चालक ने इंमरजेंसी ब्रेक लगाया गया. जिसके बाद बड़ा हादसा टल गया. लेकिन इंजन का कैपलर पाइप फट गया. इसके बाद ट्रेन मौके पर ही रूक गई. इसके बाद घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दिया गया फिर चालक ने ट्रेन को धीमी गति से रोसड़ा स्टेशन तक लाया.

इमरजेंसी ब्रेक की वजह से फटा कैपलर पाइप

तेजी से ब्रेक लगाए जाने की वजह से इंजन का कैपलर पाइप फट गया. रोसड़ा स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के कैपलर पाइप को ठीक किया गया. तब जाकर ट्रेन कटिहार के लिए रवाना हुआ. इस दौरान करीब डेढ घंटे तक ट्रेन रोसड़ा स्टेशन पर रुकी रही. ट्रेन को यहां से 8.40 में रवाना किया गया. घटना रविवार की है.

चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला-DRM

घटना के बारे में समस्तीपुर रेलवे मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. हालांकि इंजन का कैपलर पाइप फट गया था. सिंगल पाइप से ट्रेन को किसी तरह रोसड़ा तक लाया गया.इंजन को ठीक कर कटिहार के लिए रवाना किया गया. इस दौरान करीब डेड घंटे तक ट्रेन रुकी रही. इस हादसे में जान माल का नुकसान नहीं हुआ.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button