बिहार के पूर्णिया जिले में सरस्वती पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान भीषण हादसा हुआ है. बुधवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान एक डीजे गाड़ी ने करीब दो दर्जन लोगों को कुचल दिया. बताया जा रहा है कि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महाराजपुर रमना टोला में मूर्ति विसर्जन की तैयारी हो रही थी. विसर्जन के दौरान डीजे गाड़ी मुस्लिम बाहुल्य इलाके से गुजरी तो बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं सड़क किनारे खड़े होकर देखने लगे.
इसी दौरान डीजे गाड़ी अनियंत्रित होकर भीड़ की तरफ तेज गति से बढ़ गई. भीड़ में आगे जो भी मिला, डीजे गाड़ी सभी को कुचलते हुए आगे बढ़ गई. हादसे में करीब 27 लोग घायल हो गए. वहीं गंभीर रूप से घायल नौ बच्चों और महिलाओं को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. हादसे में एक महिला जैतून निशा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घायलों को देखने पहुंचे सांसद पप्पू यादव
घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं डीजे को अपने कब्जे में ले लिया. हादसे की सूचना पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों को घायलों के इलाज में कोई भी लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था पर भी सवाल उठाए.
नशे में धुत था डीजे गाड़ी का ड्राइवर
बता दें कि सरस्वती पूजा को लेकर पूर्णिया जिला प्रशासन ने सभी थानों में शांति समिति की बैठक की थी और पूजा के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया था. पूजा करने के लिए भी संबंधित थाने से लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया था, लेकिन महाराजपुर की इस पूजा समिति के पास किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं था. बताया जा रहा है कि डीजे चालक नशे में पहले गांव का दो से तीन चक्कर लगाया. वहीं जब विसर्जन का जुलूस निकला तो नशे की हालत में सभी पर गाड़ी को चढ़ा दिया.