Wednesday, December 4, 2024
HomeBiharPurneaDJ के साउंड में दब गई मदद की आवाज, एक-एक कर 3...

DJ के साउंड में दब गई मदद की आवाज, एक-एक कर 3 युवकों ने तोड़ा दम; कैसे हुआ हादसा?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार के पूर्णिया जिले के टीकापट्टी में डुमरी एसएच सड़क पर भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद तीनों सड़क पर तड़पते रहे और मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन पास में ही एक शादी समारोह में बज रहे डीजे में सभी की आवाज दब गई. मृतकों की पहंचान टीकापट्टी गांव के ही जिम्मी यादव (19), रोहित चौधरी (19) और विशाल कुमार (20) के रूप में की गई. घटना की खबर सुनते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया.

बताया जाता है कि तीनों दोस्त गांव से निकलकर लंका टोला की तरफ एक ही बाइक से बाजार की तरफ जा रहे थे. बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे लोहे के साइन बोर्ड से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोहे का बोर्ड तक उखड़ गया और बाइक टुकड़े-टुकड़े में बिखर गई. टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क और गड्ढे में ताश के पत्तों के तरह बिखर गए.

15 से 20 मिनट तक तड़पते रहे युव

बताया जाता है कि पास में ही एक शादी समारोह में तेज आवाज में डीजे बज रहा था. जोरदार आवाज से घटना घटी, लेकिन किसी को पता भी नहीं चल पाया. वहीं सड़क पर सभी युवक 15-20 मिनट तक तड़पते रहे, लेकिन डीजे की आवाज में सभी की आवाज दब गई. बाद एक-एक कर दो युवकों की मौत हो गई.

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पास से गुजर रहे एक राहगीर ने सड़क पर लाशें पड़ी देखी दो गांव वालों को सूचना दी. घटना की खबर मिलते ही टीकापट्टी पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी को रेफरल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल जाते-जाते तीसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया भेजने की तैयारी कर रही. वहीं अस्पताल में परिजन की चीख-पुकार से माहौल गमनीन हो गया.

डगरूआ में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार 3 लोग

वही पूर्णिया जिले में एक अन्य सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. बताता जाता है कि डगरूआ थाना क्षेत्र के विश्वासपुर चौंक स्थित बंजारा पेट्रोल पंप के पास पेट्रोल लेने के लिए एक बाइक सवार दूसरी लेन में जा रहा था, तभी पूर्णिया की ओर से आ रहे ट्रक के चपेट में आने से तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतकों की पहचान डगरूआ चमुआ निवासी मोहम्मद इनामुल के बेटे मोहम्मद शाबीर (38), शिवनंदन राम के बेटे अरूण राम (32) और स्वर्ग गणेश राम के बेटे अशोक कुमार (26) के रूप में हुई. तीनों राजमिस्त्री का काम करते थे. काम खत्म करने के बाद तीनों पूर्णिया से अपने घर डगरुआ जा रहे थे. वहीं हादसे के बाद तेज रफ्तार ट्रक बंगाल की तरफ भाग गया. हादसे की सूचना मिलते ही डगरुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सड़क से हटाकर आवागमन चालू करवाया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments