पप्पू यादव को लॉरेंस के नाम से धमकाने वाला दिल्ली से अरेस्ट, साली से मंगाया था दुबई से सिमकार्ड

On: Saturday, November 2, 2024 9:15 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DESK: बिहार में पूर्णिया से निर्दलीय सासंद पप्पू यादव से जुड़ी बड़ी खबर है. दुबई से उन्हें मिली जान से मारने की धमकी के मामले में पूर्णिया पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान महेश पांडेय के रूप में हुई है. आरोपी ने वारदात को कबूल तो किया है. अभी तक उसके किसी भी आपराधिक गिरोह से जुड़ाव की बात तो सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि वह पूर्व में कई बड़े नेताओं के साथ काम कर चुका है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

बता दें कि पिछले दिनों बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि कानूनी अड़चन नहीं होती तो वह 24 घंटे के अंदर इस गैंगस्टर के नेटवर्क को तबाह कर देते. यही नहीं, वह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से मिलने के लिए मुंबई भी पहुंचे. संयोग से उनकी सलमान खान से मुलाकात नहीं हो पायी तो फोन पर बात करते हुए उन्हें किसी से नहीं डरने की सलाह दी थी.

See also  DJ के साउंड में दब गई मदद की आवाज, एक-एक कर 3 युवकों ने तोड़ा दम; कैसे हुआ हादसा?

पप्पू यादव को तीन लोगों ने दी थी धमकी

इसके बाद से ही सांसद पप्पू यादव को धमकी मिलनी शुरू हो गई. इसमें पहली धमकी उन्हें एक बदमाश ने फेसबुक लाइव आकर दी थी. वहीं दूसरी धमकी दुबई से उनके उनके वाट्सऐप नंबर पर आई थी. इसी प्रकार तीसरी धमकी लॉरेंस गैंग से जुड़े किसी तोतले बदमाश ने दी थी. इन तीनों ही धमकी के संबंध में सांसद पप्पू यादव ने पुलिस में शिकायत दी थी. इसी के साथ उन्होंने केंद्र सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की थी. इधर, इन धमकियों को लेकर पूर्णिया पुलिस अलर्ट हो गई.

See also  तेजस्वी यादव का बिहार में जहरीली शराब पर नीतीश सरकार पर हमला, शराबबंदी को बताया असफल

साली से मंगाया था सिमकार्ड

दुबई से आई धमकी के मामले में पुलिस ने जब नंबर को सर्विलांस पर लगाया तो पता चला कि नंबर भले ही दुबई का है, लेकिन इस समय दिल्ली में एक्टिव है. पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के मुताबिक इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने अब महेश पांडेय नामक शख्स को अरेस्ट किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी साली दुबई में रहती है. पप्पू यादव को धमकी देने के लिए उसने अपनी साली से ही सिमकार्ड मंगाया और उसी नंबर से पप्पू यादव को धमकी दी. हालांकि अभी तक धमकी देने की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है.

See also  “10 साल बेमिसाल: रियल एस्टेट में पनोरमा ग्रुप ने रचा नया इतिहास”
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment