बिहार के पूर्णिया जिले के सहायक थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड में शुक्रवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अचानक एक बस से धुआं उठने लगा, जो जल्द ही भीषण आग में बदल गया। इस घटना में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई, हालांकि समय पर हुई कार्रवाई से दूसरी बसों को बचा लिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में आग लगने का कारण एक युवक बताया जा रहा है, जो कथित तौर पर बस में बैठकर नशीले पदार्थ (स्मैक) का सेवन कर रहा था। घटना के दौरान युवक को बस से उतरकर भागते हुए देखा गया, लेकिन बस स्टाफ और स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। आरोपी को पकड़ने के बाद उसकी जमकर पिटाई भी की गई।
आग लगने की सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। हालांकि, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास खड़ी अन्य बसों को भी खतरा हो सकता था, लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ से समय रहते स्थिति संभाल ली गई।
इस घटना से बस स्टैंड में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है और आरोपी युवक से पूछताछ जारी है। शुक्र है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।