पटना: बिहार की राजधानी पटना में नौकरी दिलाने के नाम पर लड़कियों को देह व्यापार में धकेलने वाले एक रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। जक्कनपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने 5 लड़कियों को मुक्त कराया, जबकि होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, इस गिरोह की सरगना महिला की तलाश जारी है।
गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
पिछले कुछ दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि जक्कनपुर थाना क्षेत्र में कुछ होटल संचालक देह व्यापार चला रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी अभिनव के नेतृत्व में कंकड़बाग थाने की पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई। पुलिस ने करबिगहिया इलाके के दर्जनों होटलों में छापा मारा, जिसमें कई जोड़ों और दो लड़कियों को छुड़ाया गया।
तीन प्रेमी जोड़े भी हिरासत में
जक्कनपुर थाना प्रभारी रितु राज सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा है। इसी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और पांच लड़कियों सहित कई अन्य लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि इनमें से तीन जोड़े प्रेम प्रसंग के चलते घर से भागे थे, जिनकी जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है।
नौकरी के नाम पर धकेला गया देह व्यापार में
पूछताछ के दौरान दो लड़कियों ने बताया कि गिरफ्तार होटल संचालक उदय कुमार सिंह ने उन्हें नौकरी का झांसा देकर इस धंधे में धकेल दिया। वे तीन दिन पहले ही होटल में आई थीं, लेकिन इसके बाद जबरन ग्राहकों को सौंपा जाने लगा। होटल संचालक ग्राहकों को बुलाने का काम करता था और लड़कियों को साप्ताहिक भुगतान देने का वादा करता था, जिसमें से वह अपना कमीशन काट लेता था।
गिरोह की महिला सरगना की तलाश जारी
पटना पुलिस द्वारा मुक्त कराई गई लड़कियां बिहार और अन्य राज्यों से लाई गई थीं। पुलिस ने न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन लड़कियों को उनके घर भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। इस मामले में होटल संचालक उदय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन पुलिस अभी भी इस गिरोह की मास्टरमाइंड महिला की तलाश कर रही है, जो लड़कियों को नौकरी का लालच देकर इस धंधे में धकेलने का काम करती थी।
आगे की कार्रवाई जारी
पटना पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान करने में जुटी है और इलाके के होटलों पर कड़ी नजर रख रही है। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें इस तरह की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि ऐसे आपराधिक रैकेट पर अंकुश लगाया जा सके।