बिहार

सदर अस्पताल में कैदी की मौत, परिजनों ने जेलर पर लगाया गंभीर आरोप, पीट-पीट कर हत्या की आशंका

मधेपुरा : खबर है मधेपुरा से जहां सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज के दौरान एक कैदी की मौत के बाद बवाल मच गया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जमकर हंगामा काटा। वहीं परिजनों का आरोप है कि जेलर ने ही कैदी की पीट-पीट कर हत्या की है।

बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के गमैल गांव से शराब पीने के जुर्म में उत्पाद टीम ने शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल जाने के बाद कैदी की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद कैदी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां आज इलाज के दौरान राजेंद्र सहनी की मौत हो गई।

मौत के बाद परिजनों ने मौके पर जमकर बवाल काटा। उन्होंने जेल अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में जेलर के द्वारा पीट पीट कर हत्या की गई है और बाद में गुनाह छुपाने के लिए जेल प्रशासन सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर पर पिटाई की कई जख्म साफ-साफ दिखता है।

BIHAR: निगरानी ने SUB-INSPECTOR को एक लाख रूपये घूस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार

वहीं जेल अधीक्षक अमर शक्ति कुमार की माने तो कैदी की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी जिसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन आज इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने अपने ऊपर लगे गंभीर आरोप के मद्देनजर बताया कि बहरहाल मेडिकल टीम गठित की गई है पोस्टमार्टम के बाद खुद सत्यता का खुलासा हो जाएगा। जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई अवश्य होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button