भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडे रविवार को बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू में शामिल हो गए. प्रणव पांडे अपने हजारों समर्थकों के साथ पटना स्थित जेडीयू प्रदेश कार्यालय में औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ली. जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने प्रवण पांडे को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. जेडीयू में शामिल होने के बाद प्रणव पांडे ने कहा कि हम पार्टी के सैनिक हैं और पार्टी के साथ काम करेंगे और पूरी निष्ठा से काम करेंगे. मेरे मन में कोई सोच नहीं है.
बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राजनीतिक दल अपने-अपने कुनबे को बढ़ाने में जुट गए हैं. प्रणव पांडे पेशे से बिल्डर हैं. वह अपने परिवार के साथ बिहार की राजधानी पटना में रहते हैं. प्रणव पांडे भूमिहार ब्राह्मण परिवार से आते हैं.
#WATCH | Bihar: Pranav Pandey, father of Indian cricketer Ishan Kishan joins Janata Dal-United in Patna. pic.twitter.com/iSdiqLkY9D
— ANI (@ANI) October 27, 2024
सियासी मैदान में उतरने की अटकलें तेज
ऐसी अटकलें हैं कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार आगामी विधानसभा चुनाव में प्रणव पांडे को नवादा या फिर ओबरा विधानसभा सीट से मैदान में उतार सकते हैं. माना जा रहा है कि इसलिए पांडे को जेडीयू में शामिल किया गया है. ऐसे में अब बेटे इशान किशन क्रिकेट के तो पिता प्रणव पांडे सियासत के मैदान में बैटिंग करते हुए नजर आएंगे.
ईशान बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं
हालांकि, फिलहाल ईशान किशन बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं हैं. वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई 15 सदस्यीय भारत ए टीम का हिस्सा हैं. ऑस्ट्रेलिया जाने के साथ ही ईशान किशन की भारतीय टीम में वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं.
बिहार में फिलहाल उपचुनाव को लेकर सियासी गरमाई हुई है. 13 नवंबर को बिहार की 4 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. बिहार के चुनाव को देखते हुए उपचुनाव को काफी अहम माना जा रहा है. जिन चार सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उसमें रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज की सीट शामिल हैं. बिहार की राजनीति में एक तरफ एनडीए है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन है.