PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर बिहार के विकास को गति देने के लिए शुक्रवार को सीवान के जसौली गांव से प्रदेश को 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की 28 बंपर योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार देश की समृद्धि में बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनावों से पहले यह दौरा विकास कार्यों की दृष्टि से अहम माना जा रहा है।
5736 करोड़ की 22 परियोजनाओं का शिलान्यास
पीएम मोदी ने 5736 करोड़ रुपये की लागत वाली 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें प्रमुख रूप से सीवान और सासाराम में सीवरेज नेटवर्क, आरा और सीवान में जलापूर्ति परियोजनाएं और प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 53,666 लाभार्थियों को पहली किस्त के रूप में 536 करोड़ रुपये का ट्रांसफर शामिल है। साथ ही 6684 शहरी गरीब परिवारों को नए पक्के मकानों की चाबी भी सौंपी गई।
वंदे भारत ट्रेन और नमामि गंगे परियोजनाएं
पीएम मोदी ने इस मौके पर पटना-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा नमामि गंगे मिशन के तहत 5900 करोड़ रुपये की लागत से बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और जलापूर्ति से जुड़ी 15 परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य गंगा को स्वच्छ और अविरल बनाना है।
रेलवे में भी बड़ी सौगात
रेलवे सेक्टर में भी पीएम ने वैशाली-देवरिया रेलवे लाइन परियोजना, जिसकी लागत 400 करोड़ रुपये से अधिक है, को हरी झंडी दिखाई। इससे बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
बिहार को बताया देश की आर्थिक ताकत
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा, “आज इस मंच से हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है। ये योजनाएं बिहार को उज्ज्वल भविष्य की तरफ ले जाएंगी।” उन्होंने आगे कहा, “कल ही मैं विदेश दौरे से लौटा हूं। वहां दुनिया के बड़े नेताओं से मुलाकात हुई। वे भारत की तेज़ प्रगति से बेहद प्रभावित हैं और मानते हैं कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। इसमें बिहार की भी अहम भूमिका होगी।”
चुनाव से पहले बड़ा राजनीतिक संदेश
पीएम मोदी का यह दौरा आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के ठीक पहले हुआ है। इस दौरे को एक राजनीतिक संदेश के रूप में भी देखा जा रहा है, जहां केंद्र सरकार बिहार के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शा रही है।