Friday, December 27, 2024
HomeBiharPatnaसिविल ड्रेस में मामला सुलझाने गए थे ‘थाने के साहब’, भीड़ ने...

सिविल ड्रेस में मामला सुलझाने गए थे ‘थाने के साहब’, भीड़ ने पीटा; 5 अरेस्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार की राजधानी पटना में सिविल ड्रेस में मामला सुलझाने गए असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) की लोगों ने पकड़ कर पिटाई कर दी. घटना राजधानी के रामकृष्ण नगर इलाके की है. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग सिविल ड्रेस में मामला सुलझाने आए ASI की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि पूरा विवाद गाड़ियों की टक्कर को लेकर हुआ था. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले इलाके में दो गाड़ियों की टक्कर हो गई थी. गाड़ियों के टकराने के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया था. इसी बीच बिहार पुलिस के ASI अरुण यादव सिविल ड्रेस में मामले को सुलझाने पहुंच गए. भीड़ ने यहां उनकी पिटाई कर दी. अरुण यादव रामकृष्ण नगर थाने में ही पोस्टेड हैं. बताया जा रहा है कि सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंचे ASI को भीड़ ने नहीं पहचाना और हाथापाई शुरू कर दी थी.

पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

इस घटना के बाद वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए राम कृष्णा नगर थानाध्यक्ष अवध किशोर ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की गई है. वहीं, इस पूरे प्रकरण में 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, आरोपियों से घटनास्थल पर मौजूद बाकी लोगों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है. यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार पुलिस के जवानों की पिटाई के मामले सामने आ चुके हैं.

भीड़ ने पुलिस को पीटा

कुछ दिनों पहले ही राज्य के मोतिहारी जिले में एक मामले में आरोपी को पकडने गई पुलिस पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था. यह खबर काफी सुर्खियों में रही थी. वहीं एक बार दोबार राजधानी पटना में लोगों की भीड़ ने पुलिस की पिटाई कर दी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments