पटना। राजधानीवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पटना मेट्रो की शुरुआत 15 अगस्त 2025 से होने जा रही है। पहले चरण में मेट्रो सेवा मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के बीच शुरू की जाएगी। यह दूरी लगभग 6.50 किलोमीटर की होगी और इस रूट को रेड लाइन के नाम से जाना जाएगा।
तय हुआ किराया, न्यूनतम 15 रुपये
मेट्रो संचालन से पहले किराए को भी अंतिम रूप दे दिया गया है। पटना मेट्रो का न्यूनतम किराया 15 रुपए तय किया गया है, जबकि मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक का अधिकतम किराया 30 रुपए होगा। यह दरें फिलहाल पहले चरण के लिए लागू होंगी।
तीन कोच की ट्रेन, 150 यात्री कर सकेंगे सफर
शुरुआत में तीन कोच वाली मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी जिसमें एक बार में लगभग 150 यात्री सफर कर सकेंगे। जरूरत के अनुसार भविष्य में कोच की संख्या बढ़ाकर आठ तक की जा सकती है। मेट्रो का यह चरण पटना के ट्रैफिक को काफी हद तक राहत पहुंचा सकता है।
बिजली दरों पर निर्भर करेगा भविष्य का किराया
मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, अगर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बिजली को “नो प्रॉफिट नो लॉस” के आधार पर उपलब्ध कराती है तो वर्तमान किराया ही लागू रहेगा। हालांकि, अगर बिजली दरें बढ़ती हैं तो मेट्रो किराए में भी बढ़ोतरी संभव है। फिलहाल बिजली कंपनी की ओर से कोई स्पष्ट रुख सामने नहीं आया है।
पटना मेट्रो का यह ऐतिहासिक कदम शहर को आधुनिक परिवहन व्यवस्था की ओर ले जाने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वर्षों में मेट्रो का विस्तार अन्य हिस्सों तक भी किया जाएगा।