बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. इस एनकाउंटर में मोस्ट वांटेड अपराधी अजय उर्फ काका को पुलिस ने ढेर कर दिया है. वहीं, उसके दो साथी रात के अंधेर का फायदा उठाकर मौके से भाग गए. इस एनकाउंटर में एसटीएफ के एक इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके से कई जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले संजय नगर इलाके में शुक्रवार की देर रात एसटीएफ और अपराधियों में भिड़ंत हो गई. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में अपराध करने की नियत से कुछ अपराधियों एक घर में छुपे हुए हैं. सूचना मिलने के बाद एसटीएफ की टीम मकान में पहुंची और सर्च करने लगी. इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
STF के इंस्पेक्टर को लगी गोली
फायरिंग में एसटीएफ के इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए. घायल इंस्पेक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जवाबी कार्रवाई में अजय उर्फ काका नाम के एक अपराधी की गोली लगने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश मौके से फरार हो गए. एसटीएफ को मौके से एक पिस्टल, कई जिंदा कारतूस सहित एक मोबाइल फोन मिला हैं.
बदमाश अजय उर्फ काका की मौत
बताया जा रहा है कि मरने वाला बदमाश अजय उर्फ काका राज्य में आधा दर्जन से ज्यादा बैंक डकैतियां अंजाम दे चुका था. पुलिस उसकी पिछले काफी समय से तलाश कर रही थी. बता दें कि शुक्रवार की शाम को ही बिहार पुलिस में बड़ा बदलाव किया गया था. बिहार पुलिस के डीजीपी रहे आलोक राज को उनके पद से हटा कर के विनय कुमार को बिहार पुलिस का नया डीजीपी बनाये जाने की अधिसूचना जारी की गई थी. नये डीजीपी के नाम के घोषणा होने के साथ ही पटना पुलिस ने एनकाउंटर किया है.