पटना: आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट और परीक्षा को लेकर बवाल मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार आगे बढ़ रही है। इस मामले में कोचिंग संचालकों को भी जांच की जद में लाया गया है। समुचित प्रमाण मिलने के बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है। इस बीच पिछले दिनों पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हुए हंगामा मामले में फैजल खान उर्फ खान सर पत्रकार नगर थाना आना पड़ा है।
आपको बता दें कि प्राथमिकी में नाम आने के बाद खान सर का कुछ पता नहीं चल रहा था। उनका फोन भी बंद हो गया था। हालांकि उन्होंने अपना वीडियो जारी कर खुद को बेगुनाह बताया था। साथ ही यह भी कहा था कि अगर वे आंदोलन में उतर जाएंगे तो मामला और बिगड़ जाएगा। छात्रों ने भी उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को चुनौती दी थी।
इस मामले में एक-एक कर सभी नामजद शिक्षक या उनके प्रतिनिधि थाना पहुंच रहे हैं। पिछले दिनों दिल्ली के एक कोचिंग शिक्षक के प्रतिनिधि ने भी पटना के थाने में आकर नोटिस प्राप्त की।
24 जनवरी को राजेंद्र नगर टर्मिनल पर छात्रों ने जमकर बवाल किया था। कुछ छात्रों की गिरफ्तारी हुई थी, जिन्होंने पूछताछ में पुलिस को छह शिक्षकों पर उकसाने की बात कही थी। बयान के आधार पर पुलिस ने सभी शिक्षकों को नोटिस भेजा था।