बिहार के एक एमएलसी पर 25 वर्षीय युवक ने जबरन यौनाचार करने की कोशिश व विरोध करने पर पिटाई करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़ित की ओर से सचिवालय थाने में एमएलसी के खिलाफ लिखित शिकायत की गई है। सचिवालय थाना प्रभारी चंद्रशेखर गुप्ता ने बताया कि युवक द्वारा दी गई लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। आरोपों की जांच की जा रही है। एमएलसी का भी पक्ष जाना जाएगा। जांच में आरोपों की पुष्टि व साक्ष्य मिलने पर उच्चाधिकारियों के आदेश पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
आरोपित ने दो साथियों को आवास के नीचे के कमरे में सोने के लिए भेज दिया जबकि मुझे अपने कमरे में सोने को कहा। सोने के दौरान रात करीब 11 बजे आरोपित ने यौनाचार करने की नीयत से मेरे साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी।
जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने मेरी पिटाई की। किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर मैं कमरे से बाहर आया अपने साथियों के साथ जान बचाकर भागा। भागते समय मेरा ब्लू रंग का जैकेट वहीं छूट गया।
युवक के आरोपों को गंभीरता से लिया गया है। पुलिस एमएलसी आवास में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच करेगी। जरूरत पड़ने पर नोटिस भेजकर एमएलसी से पुलिस पूछताछ कर उनका पक्ष भी जानेगी।
जो भी तथ्य सामने आएंगे, पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी। –डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लो,एसएसपी
इनपुट- हिंदुस्तान