पटना: बिहार की राजधानी पटना में इंटरनेट मीडिया पर भरोसा करना एक छात्रा को महंगा पड़ा। फेसबुक से संपर्क में आए एक युवक द्वारा अपने दोस्त के साथ मिलकर एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस बाबत पीड़ित छात्रा ने दानापुर थाने में मामला दर्ज करा तीन लोगों को आरोपित बनाया है। मंतोष, पवन एवं सूरज के खिलाफ छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई है। लड़की के आवेदन देने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर में किराए पर कमरा लेकर पढ़ाई कर रही छात्रा की फेसबुक पर मंतोष कुमार से नाम के युवक से दोस्ती हुई थी। आवेदन में छात्रा ने बताया है कि फेसबुक से बना दोस्त मंतोष उसे दानापुर थाना क्षेत्र के ऊर्जा नगर स्थित दोस्त सूरज कुमार के पास ले गया, जहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उन्होंने उसका वीडियो भी बना लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद पीड़ित को पटना के ही सगुना मोड़ लाकर छोड़ दिया। इस दौरान दोनों ने छात्रा को धमकी दी कि अगर वो किसी से इस बारे में बताती है तो उसका वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।
कुछ दिन बाद फिर मंतोष उसे गोला रोड में रहकर पढ़ाई करने वाले दोस्त पवन तिवारी के पास ले गया। पवन ने भी लड़की के साथ दुष्कर्म किया। छात्रा ने प्राथमिकी में बताया है कि मंतोष ने कुछ दिन पहले मेरा अश्लील वीडियो मेरे और मेरे भाई के फेसबुक अकाउंट पर वायरल कर दिया। वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने बताया कि छात्रा द्वारा फेसबुक से बने दोस्त समेत तीन लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म करने एवं वीडियो वायरल करने की शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में मंतोष, पवन एवं सूरज को नामजद किया गया है। तीनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
इनपुट- जागरण