पटनाः राजधानी पटना से सटे शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 78 पर ऐमन बीघा गांव के पास सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना रविवार की देर रात की बताई जा रही है. मृतकों में एक महिला और दो लड़के शामिल हैं. तीनों एक ही बाइक से लौट रहे थे. तेज रफ्तार भारी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना के बारे में बताया जाता है कि 50 वर्षीय अनीता देवी अपने 25 वर्षीय भतीजे पंकज रावत और पोता 15 वर्षीय सुदामा के साथ बाइक से गौरीचक थाना के शोहजी गांव में अपने बेटे दीपक के लिए लड़की देखने गई थी. देर शाम लड़की देखकर घर गौरीपुण्डा लौट रहे थे. तीनों एक ही बाइक से लौट रहे थे कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. तीनों फतुहा थाना क्षेत्र के गौरीपुण्डा गांव के रहने वाले थे.
घर की खुशी मातम में बदली
घटना की सूचना मिलते ही शाहजहांपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (NMCH) भेज दिया. घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. बताया जाता है कि लड़की देखने गए लोगों को लड़की पसंद आ गई थी और शादी भी तय हो चुकी थी. घर में खुशी का माहौल बन गया था. इस बीच तीन लोगों की मौत ने सबको सदमे में डाल दिया है. अचानक घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया है.