पटना

Independence Day 2023: पटना के गांधी मैदान में देखना चाहते हैं 15 अगस्त परेड… तो इस गेट से मिलेगी इंट्री

Independence Day 2023 : स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 15 अगस्त को लेकर रविवार गांधी मैदान में फाइनल और फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. इस बार 16 टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी और 13 विभागों की तरफ से झाकियां निकाली जाएंगी. बारिश का मौसम है तो इस बार गांधी मैदान में लोगों के बैठने के लिए वाटरप्रूफ शेड बनाया गया है. गांधी मैदान के अलावा पटना जिले के 60 महादलित समुदाय के गांव और टोलों में विशेष तौर पर कार्यक्रम आयोजित होगा. महादलित समुदाय के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति झंडा फहराएंगे. सुरक्षा की दृष्टि से गांधी मैदान को छह जोन में बांटा गया है. स्वतंत्रता दिवस के दिन चप्पे-चप्पे पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे.

स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को पटना के गांधी मैदान आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग गेट से इंट्री दी जाएगी. गांधी मैदान के गेट नंबर 01 से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री का आगमन होगा. गेट नंबर 10 से विशिष्ट अतिथियों का प्रवेश होगा. गेट नंबर 09 जो, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सामने है वहां से मीडिया का प्रवेश होगा और गेट नंबर 4, 5, 6, 7, 8 आम लोगों का प्रवेश होगा

यह रहेगा झांकियों का थीम

इस बार 13 विभागों के द्वारा अलग-अलग थीम पर झांकी निकाली जाएगी. पर्यटन निदेशालय की झांकी में अमवामन झील और वाटर स्पोर्टस की झलक देखने को मिलेगी. नगर विकास एवं आवास विभाग की झांकी में स्वच्छांगिनी की झलक देखने को मिलेगी. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की झांकी में बाघों के संरक्षण को दिखाया जाएगा. सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग राजकीय मलमास मेला को दिखाएगा. इसी प्रकार अलग-अलग विभागों की झांकी देखने को मिलेगी.

परेड में भाग लेने वाली इकाई

सीआरपीएफ, एसएसबी, एसटीएफ, बीसैप पुरूष और महिला, जिला सशस्त्र बल पुरूष और महिला, होमगार्ड शहरी, होमगार्ड ग्रामीण, एन.सी.सी (आर्मी) बॉयज और गर्ल्स, एन.सी.सी. (नेवी), स्काउटस एण्ड गाईड ब्यॉज और गर्ल्स , स्वान दस्ता और फायर ब्रिगेड की टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button