पटना

Bihar News: प्लेटफार्म और पटरी के बीच बच्चों को लेकर गिरी महिला, गुजर गई पूरी ट्रेन, खरोंच तक नहीं आई

पटना. हिन्दी में आपने जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, वाली कहावत तो जरूर सुनी होगी. बिहार में शनिवार की शाम ये कहावत पूरी तरीके से सच साबित हुई जब एक-दो नहीं बल्कि तीन लोगों की जान ऐसे वक्त बची जब सभी इसकी उम्मीद छोड़ चुके थे. मामला पटना जिला के बाढ़ रेलवे स्टेशन का है जहां ये कहावत चरितार्थ हुआ.

दरअसल एक महिला ट्रेन पर सवार होने के दौरान अपने दो बच्चों के साथ पटरी पर आ गिरी लेकिन उसके बाद जो हुआ उसे देख और सुन हर कोई हैरान रह गया. दरअसल विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से बाढ़ से नई दिल्ली जा रहा एक परिवार अपने रिजर्वेशन टिकट के साथ प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंचा था. इस दौरान ट्रेन प्लेटफार्म पर आ गई लेकिन भीड़ इस कदर थी कि ट्रेन पर सवार होने के दौरान मां और उसके दो बच्चे प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गिर गये, जिसको देखकर लोग शोर मचाने लगे. लोगों को अनहोनी की आशंका सताने लगी लेकिन तकदीर कुछ इस तरह रही थी कि तीनों की जान बच गई.

BREAKING: बिहार में AIMIM नेता आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नीचे गिरने वाली महिला अपने दोनों बच्चों को सीने से लगाकर पटरी और प्लेटफार्म के बीच पड़ी हुई रही, जिसके बाद महिला के ऊपर से कई बोगियां पार कर गईं. इस दौरान लोगों ने समझा कि महिला की जान चली गई होगी लेकिन ट्रेन गुजरने के साथ ही महिला रेल पुलिस की जवान विनीता ने महिला को उठाते हुए दोनों बच्चों को अपने गोद में ले लिया और उसे उठाकर रेल पुलिस थाना पहुंचकर मामले की जानकारी अधिकारी को दी.

इस दौरान रवि नमक पति अपना बैग छोड़कर ट्रेन से कूद पड़े और फिर पत्नी बच्चों को लेकर प्राथमिक उपचार करने के लिए अस्पताल गये. लगेज छूटने की जानकारी 139 पर देते हुए दूसरे ट्रेन से दिल्ली जाने की तैयारी करने वाले रवि कुमार मूल रूप से बेगूसराय के रहने वाले हैं. अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से कोच संख्या 8 में सवार होकर वो दिल्ली जा रहे थे इसी दौरान ये घटना हुई. इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन परिसर में काफी गहमागहमी मची रही.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button