पटना

नीट पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, EOU ने 9 परीक्षार्थियों को भेजा नोटिस

पटना: नीट पेपर लीक मामले में EOU ने बड़ी कार्रवाई की है. EOU ने 9 परीक्षार्थियों को नोटिस भेजा है. इन 9 परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को पूछताछ के लिए EOU कार्यालय बुलाया है. सभी नीट परीक्षार्थी बिहार के अलग-अलग जिलों के हैं. अनुसंधान के दौरान पुलिस की अब तक छानबीन में सॉल्वर गिरोह के पास 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले थे, जिसमें से 4 को पुलिस ने पेपर लीक के समय ही गिरफ्तार कर लिया था.

DIG ने कहा कि एनटीए ने जिन छात्रों का एडमिट कार्ड भेजा था, उसके आधार पर परीक्षार्थियों के फोन नबर और एड्रेस मिल गए है. इसके आधार पर 9 परीक्षार्थियों को नोटिस भेजा गया है और उन्हें अभिभावकों के साथ पूछताछ के लिए ईओयू दफ्तर में बुलाया गया है.’

वहीं नीट पेपर लीक मामले में लगातार सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. ईओयू शीर्ष अदालत में आठ जुलाई को होने वाली अगली सुनवाई में प्रोग्रेस रिपोर्ट देगी. इससे पहले कोर्ट ने नीट पेपर लीक मामले में बिहार सरकार को नोटिस जारी कर अब तक की जानकारी मांगी थी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button