बक्सर: दानापुर-डीडीयू रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर रविवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब 22972 पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जनरल बोगी के निचले हिस्से में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मियों को बुलाया गया और ट्रेन को डुमरांव स्टेशन पर रोक दिया गया। फायर ब्रिगेड की 13 सदस्यीय टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आधी रात को दिखीं आग की लपटें
जानकारी के अनुसार, पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस बक्सर जिले के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से रात 1 बजकर 2 मिनट पर गुजर रही थी। स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन की जनरल बोगी के निचले हिस्से से आग की लपटें उठती देखीं। उन्होंने तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। 6 मिनट बाद ट्रेन को डुमरांव रेलवे स्टेशन पर रोका गया। यहां फायर ब्रिगेड कर्मियों ने एक्सटयून्ग्विशर सिलेंडरों की मदद से आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड अधिकारी ने दी जानकारी
फायर ब्रिगेड अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि ट्रेन की एलएचबी कोच में पहिए और एक्सल के बीच आग लगी थी। आग बुझाने के दौरान पानी का उपयोग करने से मना किया गया, क्योंकि इससे चक्के और कूलेंट के जाम होने का खतरा था। इसके बाद, फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सिलेंडरों का उपयोग कर पहले बाहर से और फिर चक्के के अंदर जाकर आग बुझाई। घटना के कारण प्रभावित बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया गया और तीन घंटे बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
Also Read: बेडरूम बना शराब का गोदाम: सिविल कोर्ट क्लर्क और पूर्व जिला परिषद सदस्य की बेटी गिरफ्तार
यात्रियों में दहशत
घटना के दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच दहशत का माहौल था। हालांकि, सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग लगने की घटना ने दो साल पहले बक्सर-पटना रेलखंड के रघुनाथपुर स्टेशन पर हुए भीषण हादसे की याद ताजा कर दी, जब कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।
सुरक्षित तरीके से ट्रेन आगे रवाना
फायर ब्रिगेड कर्मियों की तत्परता और कुशलता से एक बड़ा हादसा टल गया। प्रभावित बोगी को अलग करने के बाद ट्रेन को तीन घंटे की देरी से गंतव्य की ओर रवाना किया गया। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए।