भोजपुर। पत्नी के प्रेम प्रसंग का विरोध करना पति के लिए जानलेवा साबित हुआ। भोजपुर जिले के तीयर थाना क्षेत्र के गंगाजल डिहरी गांव में इस दिल दहला देने वाले मामले में पत्नी के प्रेमी ने पति की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मुख्य आरोपी प्रेमी की तलाश जारी है।
मृतक श्याम बाबू शाह, जो गोलगप्पे बेचने का काम करता था, 19 नवंबर की सुबह अपने ठेले के साथ काम पर गया था। देर शाम जब वह घर लौट रहा था, तो कटाईबोझ नहर के पास धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
श्याम बाबू शाह के पिता गुप्तेश्वर शाह ने इस मामले में दो नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने हत्या की साजिश की जांच में तकनीकी और वैज्ञानिक तरीकों का सहारा लिया। डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल पर मिले गमछे को सूंघकर कटाईबोझ स्थित एक दुकान तक पुलिस को पहुंचाया।
प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह
थानाध्यक्ष के अनुसार, श्याम बाबू शाह की पत्नी शोभा देवी का गंगाजल डिहरी गांव के निवासी मुन्ना यादव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। उनकी दोस्ती फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से हुई थी और यह सिलसिला एक साल से चल रहा था। श्याम बाबू इस संबंध का विरोध करता था। इसी के चलते शोभा देवी और मुन्ना यादव ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।
पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए श्याम बाबू की पत्नी शोभा देवी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपने और मुन्ना यादव के प्रेम संबंध तथा हत्या की साजिश में अपनी भूमिका कबूल की। हालांकि, आरोपी मुन्ना यादव अभी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
घटना के बाद गंगाजल डिहरी गांव और आसपास के इलाके में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, यह मामला इलाके में रिश्तों की मर्यादा को लेकर एक कड़वा सच उजागर करता है। लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।