मुजफ्फरपुर – बिहार के मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक प्रेमी जोड़ा कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचा। लड़की बुर्के में थी और शुरू में किसी को शक नहीं हुआ, लेकिन जब नोटरी वकील ने उनके नाम और दस्तावेज़ों का मिलान किया, तो मामला उलझता चला गया। पता चला कि युवक मुस्लिम है और युवती हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखती है।
वकीलों ने रोका, फिर भड़के हिंदू संगठन
नाम और आधार कार्ड देखने के बाद वकील को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने अन्य वकीलों को जानकारी दी। फिर कोर्ट परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं ने युवक और युवती दोनों से पूछताछ की। जैसे ही ‘लव जिहाद’ का शक पुख्ता हुआ, वहां मौजूद वकील आक्रोशित हो उठे। युवक को पकड़ लिया गया और कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा हुआ।
इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस, दोनों को थाने ले जाया गया
स्थिति बिगड़ते देख कोर्ट प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रेमी जोड़े को भीड़ से निकाला और थाने ले गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि वह निष्पक्ष जांच करेगी और सभी पक्षों से पूछताछ की जाएगी।
सीतामढ़ी के रहने वाले हैं दोनों
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक और युवती सीतामढ़ी जिले के निवासी हैं। पुलिस ने लड़की के परिवार को भी मुजफ्फरपुर थाने बुलाया है।
कोर्ट परिसर में मौजूद अधिवक्ता सुबोध कुमार ने बताया कि युवक ने लड़की को बुर्का पहनाकर शादी कराने की योजना बनाई थी, लेकिन आधार कार्ड मिलान के समय मामला सामने आ गया।
निष्पक्ष जांच की बात कह रही है पुलिस
मुजफ्फरपुर पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में किसी भी पक्षपात के बिना, पूरी सतर्कता और निष्पक्षता से जांच करेगी। लड़की की सहमति, पारिवारिक स्थिति और अन्य तथ्यों को ध्यान में रखते हुए अगली कार्रवाई की जाएगी।