बिहार के मुजफ्फरपुर में एक प्रेमी जोड़ा फरार हो गया. दिल्ली जाकर दोनों ने शादी रचा ली. लड़की के परिजनों ने पुलिस में उसके अपहरण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई. केस दर्ज करने के बाद पुलिस दोनो की तलाश कर रही है और जगह जगह दबिश दी जा रही है. अब लड़की ने एक वीडियो जारी कर अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ शादी करने की बात कही है.
लड़की का कहना है कि उसके ससुरालवालों को परेशान न किया जाए. पुलिस लड़की और लड़के की तलाश कर रही है. लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लड़की का कहना है कि उसका अपहरण नहीं हुआ बल्कि वह खुद फरार हुई है. उसने कहा है कि उसकी लड़के से कई सालों से दोस्ती है और दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं.
प्रेमी के साथ हुई फरार
घटना जिले के औराई थाना इलाके के एक गांव का है. लड़की इंटर की छात्रा है. वीडियो में वह खुद को बालिग बता रही है. उसने कहा है कि वह लड़के से तीन चार साल से संपर्क में है और उसी से शादी करना चाहती है. उसने कहा है कि उसके परिवार वाले उनके रिश्ते से नाराज हैं. वह उसकी शादी उसके प्रेमी से नहीं करा रहे थे, इसलिए वह खुद घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ आ गई. उसने वीडियो में कहा है कि उन दोनों ने शादी कर ली है और दोनों पति पत्नी के रिश्ते में बंधकर एक दूसरे के साथ रह रहे हैं.
वीडियो में कही ये बात
लड़की ने वीडियो में कहा है कि उसके पति और ससुरालवालों को किसी भी केस में न फंसाया जाए. अगर उनपर कोई केस दर्ज होता है तो इसके जिम्मेदार उसके परिवार वाले होंगे. लड़की ने वीडियो में अपने चाचा और भाई का नाम भी लिया है. पुलिस के मुताबिक, लड़की 10 दिसंबर को अपने घर से चली गई है. केस दर्ज कर लिया गया है. बरामदी के लिए दबिश दी जा रही हैं. शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का है.
अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया गुरुग्राम से अरेस्ट, सास और साला प्रयागराज में पकड़े गए