Thursday, June 19, 2025
Homeबिहारमुजफ्फरपुरBihar News: कपड़ों को लेकर मंडप में हुआ विवाद: दुल्हन ने शादी...

Bihar News: कपड़ों को लेकर मंडप में हुआ विवाद: दुल्हन ने शादी से किया इनकार, दूल्हे को बनाया बंधक, 40 हजार लेकर हुआ समझौता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां शादी के मंडप में ही दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। मामला तब बढ़ गया जब दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे और उसके परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया। वजह थी—दूल्हे की ओर से लाए गए कपड़े, जो दुल्हन को पसंद नहीं आए।

यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया कोठी थाना क्षेत्र के बंदी गांव की है। यहां के निवासी मोहन राम की बेटी आशा कुमारी की शादी वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के एतवारपुर पकड़ी गांव निवासी विकास कुमार से तय हुई थी। शादी की तैयारियां कई महीनों से चल रही थीं। सोमवार को धूमधाम से बारात आई, बारातियों का भव्य स्वागत किया गया, और जयमाल की रस्म भी पूरी हुई।

दुल्हन को पसंद नहीं आए कपड़े, मंडप में हुआ हंगामा

फेरे लेने की तैयारी हो रही थी, तभी दूल्हे पक्ष की ओर से दुल्हन के लिए लाए गए कपड़े उसे सौंपे गए। लेकिन जैसे ही दुल्हन ने उन्हें देखा, वह भड़क उठी। उसने नाराजगी जताते हुए कहा कि शादी की तारीख 8 महीने पहले तय हो चुकी थी और सब कुछ पहले से निश्चित था, फिर भी दूल्हे की ओर से घटिया क्वालिटी के कपड़े लाए गए। इसी बात को लेकर उसने शादी से इनकार कर दिया।

जब दूल्हे के परिवार ने उसे समझाने की कोशिश की, तो मामला और बिगड़ गया। दुल्हन के घरवालों ने नाराज होकर दूल्हे और उसके परिजनों को घेर लिया और मंडप में ही बैठा दिया। इस हंगामे के चलते बारातियों में अफरा-तफरी मच गई और कई बाराती मौके से भाग निकले।

पुलिस के हस्तक्षेप से 40 हजार में हुआ समझौता

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। लेकिन दुल्हन अपनी जिद पर अड़ी रही और शादी करने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद दुल्हन के घरवालों ने शादी समारोह के आयोजन में हुए खर्च की भरपाई की मांग की। काफी समझौते के बाद दूल्हे के पिता ने दुल्हन के परिवार को 40 हजार रुपये दिए, जिसके बाद ही दूल्हे और उसके परिजनों को छोड़ा गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Gautam Kumar
Gautam Kumarhttps://topbihar.com
लेखक परिचय – गौतम कुमार, TopBihar.com के संस्थापक और अनुभवी डिजिटल पत्रकार हैं। वह सरकारी योजनाओं, ब्रेकिंग न्यूज़ और सोशल अवेयरनेस विषयों में विशेषज्ञ हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News