MUZAFFARPUR: कथैया पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम रामपुर भेडिय़ाही गांव में रामनरेश सहनी के घर में छापेमारी कर नौ केन बम बरामद किया। बम शौचालय की टंकी के बगल में छुपाकर रखे गए थे। मौके से ही पुलिस ने रामनरेश सहनी को गिरफ्तार कर लिया।
बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है। वहीं, गिरफ्तार रामनरेश सहनी से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि उसने अपने सगे भाई की भूमि विवाद में हत्या करने के लिए खुद बम बनाया और उसे छुपाकर रखा था। वह पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है।
पुलिस ने मौके से ही उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने भूमि विवाद में अपने भाई रमेश सहनी की हत्या करने के लिए बम बनाने की बात स्वीकार की है। उसने पुलिस को बताया कि खुद ही इन बमों को तैयार किया है।
इसके अलावा अपराधियों से उसकी साठगांठ का भी पता लगाया जा रहा है। वह हाल में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में एक मुखिया प्रत्याशी के लिए काफी सक्रिय था। गांव में वह बहिरा के नाम से जाना जाता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पूर्व में कई मारपीट मामलों में जेल जा चुका है। उसका पूर्व से आपराधिक इतिहास भी रहा है। उससे पूछताछ की जा रही