बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बेखौफ बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के मैनेजर से पचीस लाख रुपये लूट लिए। सदर थाना के दीघरा में बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है कि शाम चार बजे मैनेजर पेट्रोल पंप से रुपये लेकर बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर रुपये से भरा बैक छीन लिया और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर डीएसपी सहित कई अन्य वरीय अधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी।








