मुजफ्फरपुर

Bihar News: बस-ट्रक में भीषण टक्कर, असम पुलिस के 20 जवान घायल… 6 की हालत गंभीर

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जवानों से भरी बस और ट्रक में आमने-सामने की भिडंत हो गई. हादसे में असम पुलिस के 20 जवान घायल हो गए. घायल जवानों में करीब छह की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये सभी लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में जा रहे थे, तभी सकरा थाना क्षेत्र में NH-28 पर स्थित सबहा गांव के पास इनकी बस की ट्रक से टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों ने जवानों को पास के PHC में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को SKMCH अस्पताल रेफर कर दिया गया.

असम पुलिस के जवान समस्तीपुर से चुनाव कराकर सारण जा रहे थे. इसी दौरान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के NH-28 पर सामने से आ रही ट्रक से जवानों की बस की भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस से कई जवान शीशा तोड़कर बाहर गिर गए. हादसे के समय बस में कुल 36 जवान सवार थे, जिसमें 20 घायल हो गए. हादसा होने के बाद पास के सबहा गांव के लोग मौके पर पहुंच गए.

ट्रक ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पास के पुलिस थाने को हादसे की सूचना दी और घायल जवानों को स्थानीय PHC में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल छह जवानों को SKMCH अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं कुछ घायल जवानों का इलाज निजी अस्पतालों में भी चल रहा है. हादसे में ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घायल जवानों को अस्पताल में कराया भर्ती

हादसे की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि जब वह लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि जवान हाईवे पर घायल अवस्था में पड़े थे. चीख-पुकार मची हुई थी. घायल जवान दर्द के मारे हाईवे पर पड़े कराह रहे थे. आनन-फानन में हम लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सकरा थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

SSP ने अस्पताल पहुंच घायल जवानों का जाना हाल

वहीं टक्कर के बाद बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए. घायल असम पुलिस के जवान उत्तम चड्डी ने बताया कि हम लोग चुनाव ड्यूटी कर समस्तीपुर से आ रहे थे और पांचवें चरण के चुनाव की ड्यूटी में सारण जा रहे थे. रास्ते में ट्रक से हम लोगों की बस की टक्कर हो गई. बस में कुल 36 जवान सवार थे. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही SSP राकेश कुमार SKMCH अस्पताल पहुंचे और गंभीर रूप से घायल जवानों का हाल जाना.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button