मुजफ्फरपुर

गजब! घर में एक बल्ब, एक पंखा… मजदूर को आया 1.29 करोड़ का बिजली बिल

बिहार के मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. यहां विभाग ने एक मजदूर के घर 1 करोड़ 29 लाख 846 रुपए बिजली बिल भेजा है. घर में एक पंखा और बल्ब का इस्तेमाल करने वाला मजदूर एक करोड़ का बिजली बिल देखकर चकरा गया. वहीं एक करोड़ के बिल देखकर गांव वाले भी आश्चर्यचकित रह गए. मजदूर ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारी पूर्वीं डिवीजन के कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर से की. कार्यपालक अभियंता ने सहायक विद्युत अभियंता और जेई को जांच का निर्देश दिया.

इसके बाद बिजली बिल का जांच किया गया. जांच में बिल गलत पाया गया. दरअसल जिले के मुशहरी के मणिका उर्फ विशुनपुर चांद के उपभोक्ता जमीर अंसारी को एक करोड़ 29 लाख 846 रुपये का बिजली बिल आया है. बिल को देखकर मजदूरी करने वाले जमीर परेशान हो गए.

स्मार्ट मीटर ने दिया है ये बिल

बिल को लेकर जमीर ने बताया कि 2022 के दिसंबर से फरवरी 2023 तक 42 यूनिट खपत हुआ. इसके बाद मार्च से लेकर जून तक 331 यूनिट खपत की जानकारी देते हुए औसत बिल बनाया गया. जुलाई में 327 यूनिट, अगस्त में 64, सितंबर में 67 यूनिट बिजली खपत बताया गया. बीते साल दिसंबर में सामान्य मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगा. सामान्य मीटर में जो यूनिट खपत हुआ उसे नए मीटर में दर्ज किया गया. इसके बाद दिसंबर महीने में 36,45,48 यूनिट बिजली खपत बताया गया और बिल एक करोड़ 29 लाख 846 रुपए का मिला है.

24 घंटे में मांगा गया है जवाब

जमीर अंसारी ने बताया कि उसके घर में एक बल्ब जलता है जबकि गर्मी के दिनों में बल्ब के साथ एक पंखे का भी इस्तेमाल होता है. इसके बाद भी हमें एक करोड़ 29 लाख का बिल मिला है. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पूर्वी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर बिल को सुधार दिया गया है. पूरे मामले की जांच करायी जाएगी. स्मार्ट मीटर लगाने वाली एजेंसी को शो कॉज किया गया है. अगर जान-बूझ कर गलत मीटर डाला गया होगा तो उसके ऊपर एफआईआर करायी जाएगी. 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button