बिहार

बिहारी मजदूरों की हत्या: जांच के लिए तमिलनाडु जाएगी टीम, नीतीश का DGP को आदेश

DESK: तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई मामलें मे बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मामले की जांच के लिए तमिलनाडु एक जांच टीम भेजने का निर्णय लिया है. इस बात की जानकारी बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने दी है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सीएम ने जांच टीम भेजे जाने के आग्रह को स्वीकारते हए डीजीपी को बुलाकर यह निर्देश दिया है कि तत्काल एक टीम गठित कर तमिलनाडु भेजी जाए.

दरअसल बुधवार को बिहार पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा था तमिलनाडु में रहने वाले बिहार के सभी लोग सुरक्षित हैं. बिहारी मजदूरों की हत्या और पिटाई को लेकर जो वीडियो सामने आ रहा है वह सब फर्जी है. बिहार के डीजीपी ने तमिलनाडु के DGP से बात कर स्थिति की जानकारी ली है.

Bihar Assembly : बिहारी मजदूरों पर हमले पर सदन में हंगामा, तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा बयान

विधानसभा में हमलावर बीजेपी

इसके बाद बीजेपी ने शुक्रवार को भी सदन में यह मुद्दा उठाया. बीजेपी ने कहा बिहार पुलिस के दावे झूठे हैं. सरकार तमिलनाडु एक जांच ‘टीम भेजे. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार चौधरी ने तब सदन में कहा कि अगर उनके दावे झूठे हुए तो वह माफी मांगने के लिए तैयार हैं

सीएम ने DGP को दिया टीम बनाने का आदेश

इसके साथ ही बीजेपी नेता और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की और बिहारियों की हो रही पिटाई और हत्या मामले की जांच के लिए एक टीम तमिलनाडु भेजने का आग्रह किया. जिसे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मान लिया और DGP आर एस भट्टी को बुलाकर जांच टीम भेजने के लिए कहा है. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button