मुंगेर. धरहरा थाना क्षेत्र के अमझर कोल काली पहाड़ पर अपराधियों ने बीते 24 फरवरी को एक युवक का हाथ पैर बांध कर गला रेत दिया था. वह जब मरणासन्न अवस्था में हो गया तो उसे छोड़ दिया गया.
युवक किसी तरह उसी अवस्था में पहाड़ से नीचे आ गया. जिसके बाद लहूलुहान अवस्था में देखकर लोगों ने इस बात की जानकारी धरहरा थाना को दे दी. पुलिस ने घायल युवक को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया था. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने इस घटना के
पीछे की साजिश का खुलासा कर दिया है जो काफी हैरान करने वाला है.
डीएसपी ने आगे बताया कि आरोपी युवक ने घायल युवक के पड़ोस में रहने वाली निधि कुमारी से 2019 में प्रेम विवाह किया था. उसके पहले घायल युवक रूपेश के साथ निधि की जान पहचान थी. जिसकी जानकारी निधि के पति साजन को लग चुकी थी.
अगले दिन यानी 24 फरवरी को आरोपी साजन ने रूपेश को अपने विश्वास में लेकर अमझर कोल काली पहाड़ पर घूमने की बात कहकर ले गया. जिसके बाद साजन ने अपने छोटे भाई सागर कुमार को उक्त जगह बुलाया और दोनों ने मिलकर रूपेश का हाथ पैर बांध कर चाकू से गला रेत डाला और फरार हो गया।
इसी आधार पर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए दोनों भाइयों को गिरफ़्तार कर लिया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी भाइयों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है और पुलिस द्वारा इन्हें न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।








