प्रेमिका बनी पत्नी मगर पति को नहीं था विश्वास, वाइफ के फर्स्ट लवर से अवैध संबंध का था शक, फिर…

On: Friday, February 25, 2022 11:09 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुंगेर. धरहरा थाना क्षेत्र के अमझर कोल काली पहाड़ पर अपराधियों ने बीते 24 फरवरी को एक युवक का हाथ पैर बांध कर गला रेत दिया था. वह जब मरणासन्न अवस्था में हो गया तो उसे छोड़ दिया गया.


युवक किसी तरह उसी अवस्था में पहाड़ से नीचे आ गया. जिसके बाद लहूलुहान अवस्था में देखकर लोगों ने इस बात की जानकारी धरहरा थाना को दे दी. पुलिस ने घायल युवक को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया था. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने इस घटना के


पीछे की साजिश का खुलासा कर दिया है जो काफी हैरान करने वाला है.

See also  CRIME NEWS: पटना के बाद सीवान की ज्वेलरी दुकान में लूट, अपराधियों ने दनादन की फायरिंग, बीच बाजार में किया बम धमाका
इस मामले का खुलासा करते हुए सदर डीएसपी नंदजी प्रसाद ने बताया कि 24 फरवरी को धरहरा थाना क्षेत्र के अमझर कोल काली में एक युवक गला कटा हुआ घायल अवस्था में मिला था. जिसके बाद पुलिस ने उसे उपचार के लिए भर्ती कराया.


डीएसपी ने आगे बताया कि आरोपी युवक ने घायल युवक के पड़ोस में रहने वाली निधि कुमारी से 2019 में प्रेम विवाह किया था. उसके पहले घायल युवक रूपेश के साथ निधि की जान पहचान थी. जिसकी जानकारी निधि के पति साजन को लग चुकी थी.

See also  दो बहनों के तीन ब्वॉयफ्रेंड कमरे में कर रहे थे मस्ती, नवादा में भाभी ने खोल दिया मोहब्बत का राज


आरोपी साजन को शक था कि उसकी पत्नी निधि का अभी भी रूपेश के साथ अवैध संबंध है. इसी शक की वजह से साजन ने रूपेश की हत्या करने की योजना बनायी. जिसके बाद 23 फरवरी को जब मेट्रिक की परीक्षा समाप्त कर रूपेश घर आया था.


अगले दिन यानी 24 फरवरी को आरोपी साजन ने रूपेश को अपने विश्वास में लेकर अमझर कोल काली पहाड़ पर घूमने की बात कहकर ले गया. जिसके बाद साजन ने अपने छोटे भाई सागर कुमार को उक्त जगह बुलाया और दोनों ने मिलकर रूपेश का हाथ पैर बांध कर चाकू से गला रेत डाला और फरार हो गया।

See also  BIG BREAKING: मोतिहारी में बम ब्लास्ट, घर से बरामद हुए 5 जिंदा बम, जांच में जुटी पुलिस


डीएसपी ने बताया कि जब अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक से जानकारी लेने की कोशिश की गई. लेकिन, गला कटा हुआ होने की वजह से वो बोलने में असमर्थ था. जिसके बाद रूपेश ने पुलिस को एक कागज में इन दोनों का नाम दिया.


इसी आधार पर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए दोनों भाइयों को गिरफ़्तार कर लिया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी भाइयों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है और पुलिस द्वारा इन्हें न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Input- News18
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment