मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में कुख्यात अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के चर्चित कांड संख्या 306/24 के मुख्य अभियुक्त हरिनारायण सिंह उर्फ टुन्ना सिंह ने मंगलवार को मोतिहारी कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।
पुलिस के अनुसार, टुन्ना सिंह पर गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्त होने के आरोप हैं। जिले की पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। हाल ही में, मोतिहारी पुलिस द्वारा उसके आवास पर कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसके तहत इश्तहार भी चस्पाया गया था। पुलिस की बढ़ती दबिश और कानूनी कार्रवाई के डर से उसने न्यायालय में समर्पण करने का निर्णय लिया।
बताते चलें कि टुन्ना सिंह का नाम कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। मोतिहारी पुलिस ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया है और उम्मीद जताई है कि इससे इलाके में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कोर्ट में आत्मसमर्पण के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आगे की पूछताछ व कानूनी प्रक्रिया के लिए उसे रिमांड पर लेने की भी तैयारी की जा रही है।