मोतिहारी: मोतिहारी में प्रॉपर्टी डीलर कृष्णा हत्याकांड के दोनों आरोपियों ने पुलिस के बढ़ते दबाव के बीच कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। सरेंडर करने वालों में मजूराहा के हसीब मिया और आगरवा के बिट्टू सहनी शामिल हैं।
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के कुशल नेतृत्व में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया था। इनाम की घोषणा के महज 24 घंटे के भीतर अपराधियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जिससे पुलिसिंग की प्रभावशीलता साफ झलकती है।
बता दें कि प्रॉपर्टी डीलर कृष्णा की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश बना रही थी। पुलिस की सक्रियता और बढ़ते दबाव को देखते हुए अपराधियों के पास सरेंडर के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार चलता रहेगा, ताकि जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे।