मोतिहारी। नीतीश कुमार के एक कथित राजनीतिक सलाहकार के दबंगई का मामला सामने आया है। मामला जिले के पिपरा थानाक्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां शनिवार को सीएम के कथित राजनीतिक सलाहकार ने अपने भाई के साथ मिलकर पट्टीदारों के घर में घुसकर तांडव मचाया है। इस संबंध में पीड़ित पक्ष थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।
जानकारी के मुताबित संजय सिंह नाम का व्यक्ति जो खुद को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजनीतिक सलाहकार बताता है उसने अपने पट्टीदार हरिशंकर सिंह के घर के घुसकर मारपीट की है, पीड़ित हरिशंकर सिंह ने कहा कि घर के बाहर आवाज हो रही थी, संजय सिंह और राजू सिंह हल्ला कर रहा था, जैसे ही हमलोग बाहर निकले वो 3 अज्ञात व्यक्तियों के साथ हमारे घर का गेट तोड़कर अंदर गया और घर में रखे ट्रंक तोड़कर लगभग 5 भर सोने का गहना लूट लिया व सिर पर धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि डायल 112 पर फोन करने के बाद पुलिस भी और फोटो खींचकर गई।
हरिशंकर सिंह ने आवेदन में लिखा है कि संजय सिंह इस घटना के बाद धमकी देने लगा कि तुम जानते नहीं हो मै मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजनीतिक सलाहकार हूं, जदयू का प्रदेश महासचिव हूं, अगर तुम केस करने जाओगे तो तुम्हारे एफआईआर पर जीरा मरीच बेचवा दूंगा।
सीएम के कथित सलाहकार ने हरिशंकर सिंह के भतीजे दयाशंकर सिंह को धमकी दिया कि तुम्हारा डीलरई खत्म करवाकर जेल भेजवा देंगे।
वही उन्होंने कहा कि संजय लाइसेंसी पिस्टल निकालकर धमकी देते हुए कहा कि तुम केस करोगे तो तुमलोगो को जान से मार देंगे।
हालांकि पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों का आवेदन ले लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी।