Motihari News: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पताही थाना क्षेत्र में दो युवकों से लाखों रुपये ठगने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आरोपी मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।
पीड़ितों में परसौनी कपूर गांव के नीतीश कुमार और नरकटिया गांव के राजन कुमार शामिल हैं। इन दोनों से आरोपियों ने कुल 5.65 लाख रुपये की ठगी की थी। ठगी का यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संतोष कुमार, करण कुमार और आदित्य राज गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।
लंबे समय से चला रहे थे ठगी का धंधा
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे लंबे समय से बेरोजगार युवाओं को सरकारी और निजी कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे वसूलते थे। इसके अलावा, वे फर्जी प्रमाणपत्र बनवाने के नाम पर भी ठगी कर रहे थे। गिरोह ने अब तक 65-70 लोगों को फर्जी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के सर्टिफिकेट देकर ठगा है। वहीं, 25-30 लोगों से सरकारी और निजी क्षेत्र की नौकरियों में सेटिंग कराने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठे हैं।
पुलिस ने बरामद किए नकली प्रमाणपत्र
गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने आरोपियों के पास तलाशी ली, तो वहां से कई फर्जी प्रमाणपत्र, जाली दस्तावेज और पैसों के लेन-देन से जुड़े अहम रिकॉर्ड बरामद हुए। इससे यह साफ हो गया कि यह गिरोह संगठित रूप से ठगी कर रहा था।
पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है ताकि गिरोह के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस का मानना है कि इस ठगी रैकेट में और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं, जो बेरोजगार युवाओं को निशाना बनाकर उनके साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं।