रिपोर्ट – रत्नेश कुमार
चांदमारी: सिंह किराना स्टोर दुकान में सुबह सुबह शार्ट सर्किट से लगी आग,यदि बिज़ली विभाग समय समय पर पुराने तारो को लेकर एक अभियान की तरह पूरे जिले में अपने सभी कंज्यूमर्स को जागरूक करे तो घटनाएँ कम हो सकती है,मोतिहारी अब नगर परिषद से नगर निगम बन चुकी है लोगों का अब भी समस्या बना बैठा है सड़क और नाला अतिक्रमण के कारण चलना भी दुभार है, दुकान के मालिक राकेश सिंह ने कहा कि आग लगने से दुकान में रखी लाखों रुपये का समान जलकर हुआ बर्बाद,
मौके पर फायर ब्रिगेड की पहुंची गाड़ी मुहल्ले वासियों की सहयोग से पाया गया आग पर काबू,मोतिहारी के चांदमारी मुहल्ला में अतिक्रमण के कारण ऐसे घटनाओं पर जल्दी नहीं पहुंच पाती आपातकालीन गाड़ियां मुहल्ले वासी रहते हैं हरदम चिन्तित है।