मोतिहारी : मोतिहारी नगर निगम के मेयर पति देवा गुप्ता के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संगठित अपराध, धोखाधड़ी, रंगदारी, और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की है। नगर थाना में दर्ज इस एफआईआर में देवा गुप्ता के साथ कुल 16 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है, जिनमें कुख्यात अपराधी राहुल सिंह, सुगंध गुप्ता, मिंटू सिंह जैसे नाम शामिल हैं।
8 कंपनियों के जरिए अवैध गतिविधियों को दिया अंजाम
प्राथमिकी के अनुसार, देवा गुप्ता ने जिले में संचालित अपनी 8 फर्जी कंपनियों के माध्यम से अवैध रूप से जमीन की खरीद-बिक्री, जबरन वसूली, और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे अपराधों को अंजाम दिया। इन कंपनियों के जरिए फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से जमीनों को कब्जाने और गैरकानूनी तरीके से संपत्ति अर्जित करने की बात सामने आई है, जिससे सरकारी राजस्व को करोड़ों का नुकसान हुआ है।
प्रशासनिक मिलीभगत की पुष्टि, सहायक निबंधन पदाधिकारी भी नामजद
इस पूरे प्रकरण में चौंकाने वाली बात यह रही कि सहायक निबंधन पदाधिकारी को भी अभियुक्त बनाया गया है। इससे यह स्पष्ट होता है कि इस अवैध नेटवर्क में प्रशासनिक स्तर पर भी गहरी सांठगांठ रही है, जिसने अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया।
SIT गठित, कई ठिकानों पर छापेमारी जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए मोतिहारी पुलिस ने ASP सदर के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। इस टीम में ASP पकड़ीदयाल, SDPO सदर-2, SDPO अरेराज, कई सर्किल इंस्पेक्टर, थानों के SHO, और जिला खुफिया इकाई (DIU) के अधिकारी शामिल हैं। SIT को निर्देश दिया गया है कि वह गहन जांच कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करे।
ईओयू से भी मांगी गई जांच
जांच को और व्यापक बनाने के उद्देश्य से आर्थिक अपराध इकाई (EOU) से इस मामले की विस्तृत जांच कराने हेतु पत्राचार किया गया है। माना जा रहा है कि देवा गुप्ता और उसके सहयोगियों ने जिले में संगठित आपराधिक नेटवर्क खड़ा किया था, जो मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर जमीन कब्जा तक फैला हुआ था।
राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज
देवा गुप्ता का मेयर के पति होना इस पूरे मामले को और संवेदनशील बना रहा है। स्थानीय प्रशासन और अपराध के गठजोड़ की बात सामने आने के बाद जिला के राजनीतिक हलकों में भी हलचल तेज हो गई है। विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए मामले की पारदर्शी जांच की मांग की है।
अभियुक्तों की तलाश में लगातार छापेमारी
नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। मोतिहारी, संग्रामपुर और अन्य ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है ताकि देवा गुप्ता और उसके सहयोगियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।