पूर्वी चंपारण जिले के मोतीहारी में मादक पदार्थ तस्करों का एक अनोखा तरीका भी पुलिस के सामने टिक नहीं पाया। मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के सख्त निर्देश और सतर्कता के चलते हरपुर थाना पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से की जा रही गांजा तस्करी का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
एम्बुलेंस से हो रही थी गांजा की तस्करी
गुप्त सूचना के आधार पर मोतीहारी एसपी को जानकारी मिली कि एक सरकारी एम्बुलेंस में गांजा की भारी खेप को बिहार के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में ले जाया जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने हरपुर थाना पुलिस को विशेष वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया।
इसके बाद हरपुर थाना पुलिस ने बड़वा पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग के दौरान एम्बुलेंस (BR01PL2205) को रोका। दण्डाधिकारी की उपस्थिति में जब एम्बुलेंस की तलाशी ली गई, तो सभी हैरान रह गए। एम्बुलेंस के भीतर मरीज के बेड के नीचे बड़ी ही चालाकी से गांजा के सात पैकेट छुपाए गए थे, जिनका कुल वजन लगभग 78 किलोग्राम था।
चालक गिरफ्तार, मिली अहम जानकारी
तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एम्बुलेंस चालक आशुतोष कुमार, पिता अरविंद कुमार ठाकुर, निवासी ग्राम हरिशंकर मनियारी, थाना मनिहारी, जिला मुजफ्फरपुर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आशुतोष ने गांजा तस्करी में संलिप्तता स्वीकारते हुए महत्वपूर्ण खुलासे किए।
चालक के निशानदेही पर पुलिस ने रक्सौल के हरदिया इलाके में छापेमारी की। रक्सौल थाना पुलिस के सहयोग से जाकिर खान और कादीर खान, दोनों पिता नथु खान, निवासी रक्सौल, को गिरफ्तार किया गया। वहां से अतिरिक्त 80 किलो गांजा बरामद किया गया। इस तरह पुलिस ने कुल 158 किलो गांजा जब्त किया है।
सरकारी एम्बुलेंस का दुरुपयोग, बड़ा सवाल
सबसे हैरान कर देने वाली बात यह रही कि तस्करी के लिए जिस एम्बुलेंस का प्रयोग किया गया, वह सरकारी एम्बुलेंस थी, जो सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर में कार्यरत बताई जा रही है। पुलिस को चालक के पास से सदर अस्पताल का आईडी कार्ड भी बरामद हुआ है, जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि तस्करी का यह नेटवर्क सरकारी तंत्र की मिलीभगत से संचालित हो सकता है।
एसपी ने जताई सख्ती, जांच जारी
एसपी स्वर्ण प्रभात ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “इस तरह की घटनाएं बेहद गंभीर हैं। एम्बुलेंस जैसे आपातकालीन सेवा का दुरुपयोग निंदनीय है। इस मामले में संलिप्त सभी लोगों की गहनता से जांच की जा रही है, और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”
पुलिस की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप
पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप मच गया है। लोगों में भी इस बात को लेकर आश्चर्य और चिंता है कि एम्बुलेंस जैसी सेवा का प्रयोग अब नशे के कारोबार में किया जा रहा है।