मोतिहारी: (रत्नेश कुमार) छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर चर्च के पास मुहल्ला में रहने वाले कौशल किशोर आज सुबह दस बजे अपने बच्ची की स्कुल फ़ी जमा करने के लिए बरियारपुर स्थित संत फ्रांसिस स्कुल में गए, जहाँ स्कुल के मेन गेट पर अपनी हीरो मोटरसाईकिल खड़ी कर दी और स्कुल के अंदर कार्यालय में गए थे.
और अपनी बच्ची की एडमिशन फ़ी जमा करने के बाद जब संत फ्रांसिस स्कुल के गेट पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी मोटरसाईकिल (BRO5AJ 9545)को वहाँ नहीं पाया तो थक्के बक्की रह गए फिर इधर-उधर खोज बिन करने लगे परेसानी होकर फिर उसके बाद छतौनी थाना में लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है,









