सुगौली: (मुन्ना कुशवाहा) सुगौली में एक युवती को भगाकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज किया है। जिसको लेकर युवती का पिता नप के वार्ड नं0 8 निवासी रमेश ( बदला हुआ नाम) ने स्थानीय थाना में दिए आवेदन में बताया है कि सुगौली माई स्थान निवासी सभी लोग मेरे दरवाजे पर आए और मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर बाइक पर बैठा लिए व कुछ दूर जाने के बाद कार पर बैठा कर भाग निकले।
मेरी पुत्री अपने साथ 55 हजार रुपया व अपने माँ का जेवरात लेकर गई है। सभी लोगो का मेरे संपति पर नजर है।ये सभी मेरे लड़की को भगाने में संलिप्त है। बताया जा रहा है कि युवक और युवती दोनों के तरफ से कई वर्षों से प्यार का खेल चलता आ रहा था। इस मामले को लेकर कई बार पंचायती भी किया गया था लेकिन पंच के मुंह पर तमचा लग गया ।
युवक की शादी लगभग 5 ,6 साल पहले हो चुका है उसके बाद भी प्यार का भूत सवार था इस बाबत थानाध्यक्ष विवेक जयसवाल ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आवश्यक करवाई में जुटी हुई है।