मोतीहारी (बिहार): पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज थाना क्षेत्र में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अरेराज थाना अध्यक्ष विभा कुमारी के नेतृत्व में नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या-02 में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 137 लीटर देशी शराब और 2 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है।
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान पहाड़पुर सोनवल और मठलोहियार के रहने वालों के रूप में हुई है। छापेमारी के दौरान तस्करों के पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है, जिसका उपयोग शराब की ढुलाई में किया जा रहा था।
इस पूरी कार्रवाई को अरेराज थानाध्यक्ष विभा कुमारी के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। छापेमारी टीम में पीएसआई रमेंद्र कुमार सहित थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर 02 में एक घर में अवैध शराब का स्टॉक रखा गया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीम बनाकर मौके पर छापेमारी की गई, जहां से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई।
अरेराज थाना पुलिस ने दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसका नेटवर्क कितना बड़ा है।
गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी लागू है, बावजूद इसके तस्कर अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे हैं। ऐसे में अरेराज पुलिस की यह कार्रवाई शराब माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी चेतावनी मानी जा रही है।
पुलिस ने कहा है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी और शराब तस्करी के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जाएगा।