सुगौली सड़क जाम करने व पुलिस के साथ विवाद करने मामले में स्थानीय पुलिस ने 500 अज्ञात व 40 नामजद पर की प्राथमिक दर्ज

On: Tuesday, January 25, 2022 5:20 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सुगौली: (मुन्ना कुशवाहा) सुगौली थाना क्षेत्र के छगराहा में सड़क जाम करने व पुलिस के साथ विवाद करने मामले में स्थानीय  पुलिस एक्शन मे आ गई है स्थानीय थाने में 40 नामजद व 500 सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।जिसमे एक दर्जन लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज भी दिया है  


बता दे कि एस सीजीएम के कार से भरगावा पंचायत के वृता टोला छगराहा निवासी नथु दास की मौत सोमवार को हो गई और आक्रोशित लोगों ने एनएच को 4 घंटे तक  जाम कर खूब बवाल काटे थे ।

See also  पकड़ीदयाल डीएसपी दुर्गा शक्ति ने किया पताही थाना का निरीक्षण


जब घटना की सूचना  थानाध्यक्ष को मिली तो थानाध्यक्ष
विवेक जयसवाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगो को समझाने बुझाने में लग गए।


लेकिन किसी ने एक नही सुनी अपनी जिद्द पर अड्डे रहे तभी उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया।जिसके बाद कई थानों की पुलिस पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तीतर बितर कर दिया और सड़क जाम को हटाया।

See also  MOTIHARI: फूल एक्शन मोड़ में मोतिहारी एसपी डॉ कुमार आशीष लगातार निर्देश पर सभी थानाध्यक्ष कर रहे है शराब की छापेमारी और अपराधियों की गिरफ्तारी।


 जिसमें कई पुलिस कर्मी भी जख्मी हो गए। घटना को लेकर पुलिस ने एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 


पुलिस ने 40 नामजद व 500 सौ अज्ञात लोगों पर केस प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष विवेक जयसवाल ने बताया कि सभी दोषियों की पहचान कर ली गई। पुलिस मामले में केस दर्ज कर आवश्यक करवाई कर रही है। चिन्हित सभी दोषियों की धर पकड़ की जाएगी।

See also  मोतिहारी: छतौनी से ट्रक चोरी कर भाग रहे चोर को पुलिस ने पीछा कर आदापुर से पकड़ा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment