सुगौली ,(मुन्ना कुमार कुशवाहा) सुगौली शहर के मुख्य पथ छपवा रक्सौल के बगरा स्थित रेलवे समपार फाटक पर बाइक चालक एक तरफ जहां रेलवे सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।वहीं अपनी जान भी खतरे में डालकर फाटक बंद होने के बाद भी बैरियर के नीचे और बगल से गुजरते हैं।एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में कई बार दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। जबकि यह फाटक समय सारणी से बंद और खुलता रहता है।
जल्दी में निकलते हैं बैरियर के नीचे और बगल से जब भी ट्रेन आने के समय फाटक बंद होता है उस दौरान दुपहिया वाहन चालक बैरियर के नीचे से निकलते रहते हैं।बैरियर के अलावा फाटक की रेलिंग के बगल से भी निकलते रहते हैं।कई वाहन चालक तो सामने से आ रही ट्रेन को देखकर भी रुकते नहीं है।
इस रोड पर दिनभर वाहनों का आवागमन जारी रहता है।जबकि फाटक दिनभर में ट्रेन आने के समय में ही बंद किया जाता है। उधर फाटक पर ड्यूटी देने वाले रेलवे कर्मचारी का कहना था कि फाटक बंद के दौरान निकलने वाले वाहन चालकों को ठहरने के लिए कहा जाता है,लेकिन लोग सुनते ही नहीं है।
इस तरह निकलना कानूनी अपराध है।उल्लंघन करने पर छह माह की सजा और एक हजार रुपए तक जुर्माना होता है।यह बात अलग है कि यहां बंद फाटक के दौरान कई वाहन चालक समपार फाटक के बैरियर के नीचे व बगल से निकलते रहते हैं,लेकिन अभी तक रेलवे पुलिस द्वारा एक भी व्यक्ति को पकड़ा नहीं गया है और न कोई केस बनाया गया है।वाहन चालक जल्दबाजी के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालते हैं।
रेलवे क्रॉसिंग पार करने के प्रति लोगों को समय समय पर जागरूक करना बहुत जरूरी है। इस बाबत रेल थानाध्यक्ष विवेकानन्द प्रसाद ने बताया कि हमको सूचना मिली है रेलवे फाटक पर गार्ड की डिप्टी लगा दी गई है इस तरह का अपराध करते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।