शराब बनाने और बेचने की सुचना मिलते ही छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया पथराव फिर डराने के लिए कर दी फायरिंग.

On: Thursday, March 17, 2022 2:50 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मोतिहारी में शराब की सुचना मिलते ही छापेमारी करने जब उत्पाद की टीम पिपराकोठी पहुंची तो वहाँ का नजारा ही बदल गया दरअसल उत्पाद पुलिस को सुचना मिली थी की पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के कुड़िया में शराब बेचीं जा रही है उसके बाद उत्पाद इंस्पेक्टर अंकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस उस जगह पर छापेमारी करने पहुंची लेकिन पुलिस को देखते ही तस्करों ने पहले ईट और पत्थर फेंकने लगे जिसके कारण पुलिस को अपनी गाड़ियों के पीछे छिपनी पड़ी पथराव से पुलिस की गाड़िया भी क्षत्तीग्रस्त हों गई फिर जब पुलिस जैसे ही आगे बढ़ी तस्करों ने चार राउंड फायरिंग कर दी.

See also  मोतिहारी में संगठित अपराध पर बड़ी कार्रवाई: मेयर पति देवा गुप्ता समेत 16 के खिलाफ एफआईआर, SIT गठित


घटना की सुचना तुरंत वरीय अधिकारियो को मिली और विभाग में हड़कंप मच गया फिर मौके पर सदर एसडीओ सह उत्पाद अधीक्षक प्रभारी पहुचे और घटना स्थल को देख अधिकारियो के साथ बातचित कर रहे है. अब तस्करों ने अपनी ताकत तो लगा दी लेकिन देखना है की अब पुलिस इसपर kya कार्यवाई करती है.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment