सिकरहना:(शिव कुमार) बीते पन्द्रह फरवरी को कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गौरगांवा निवासी वरुण सिंह की हत्या ढाका रजिस्ट्री ऑफिस के सामने गोली मारकर कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष ने सिकरहना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच का आदेश दिया था। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन एवं कॉल डिटेल्स को वैज्ञानिकी तरीके से जांच किया गया। वही इस मामले के अभियुक्त कुंडवा चैनपुर थाने के हरदिया निवासी मुन्ना कुमार को एक पिस्टल और चार जिंदा गोली के साथ घटना में इस्तेमाल किये गए बाइक को जब्त किया है।
मामले में राकेश कुमार, आनन्द प्रकाश, रुकेश कुमार, मुन्ना कुमार, अजित आनंद, केशव कुमार एवं अमन कुमार की भूमिका है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने कांड का उद्भेदन करते हुए बताया कि बाकी सभी अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।








