पूर्वी चंपारण जिले को शिवहर जिले से जोड़ने वाली मुख्य हाईवे – SH 54 और इससे लगता ढाका थानाक्षेत्र के भंडार चौक पर वर्षों से अर्धनिर्मित दुर्घटना को आमंत्रित करती गोलम्बर।
इसकी कहानी शुरू होती है 2008-09 में जब यह हाईवे बना था। तभी भंडार चौक पे यातायात में सुविधा के लिए गोलम्बर बनाने की बात हुई थी लेकिन तब बस कुछ ईंट का एक चबूतरा बनाकर छोड़ दिया गया। फिर कभी इसे पूरा करने की कवायद शुरू न हुई।
कई साल पहले अर्धनिर्मित ढांचा भी एक ट्रक से टक्कर के बाद पूरी तरह से टूट गया। उसके बाद यह जगह बस एक दुर्घटना क्षेत्र बनकर रह गया। रात के अलावा दिन के समय भी यहाँ पर दुर्घटना एक घटना बनकर रह गया। न जाने कितनी दुर्घटनाएं हुई होगी यहाँ पर। कितने लोगों को परेशानियाँ झेलनी पड़ी होगी यहाँ पर। भंडार गाँव के ग्रामीण, दुकानदार खासकर युवा लोग वर्षों से इसके निर्माण की माँग करते रहे। इसके लिए कितनी बार लोगों ने हाइवे पर ही धरना प्रदर्शन भी किया। पूर्व विधायक फैसल रहमान के पैतृक आवास जाने के मुख्य मार्ग में ही पड़ता है। लेकिन उनके 5 साल के कार्यकाल में आश्वासन के अलावा और कुछ न मिला।
वर्तमान विधायक पवन जयसवाल 2020 में जब अपने चुनाव दौरे पर आए थे तो ग्रामीणों ने उन्हें इस समस्या से अवगत कराया था। और तब उन्होंने जीत जाने के बाद प्राथमिकी तौर पर इसके निर्माण का वादा किया था। लेकिन दुबारा विधायक बनने के एक साल बाद भी नेताजी को कुछ याद नही। शायद यह भी एक जुमला ही था।
रोज-रोज के दुर्घटनाओं और नेताओं के उपेक्षाओं से तंग आकर भंडार युथ क्लब के युवाओं ने खुद अपने निजी फण्ड से ही इसे निर्माण शुरू कर दिया। गौरतलब है कि युवा अपने निजी फण्ड से कितना निर्माण करा पायेंगे? शायद इतना कि यहाँ पर और किसी का दुर्घटना न हो!!