ट्रक के मालिक दहशत में पर गायब हुए ट्रक के किसी भी प्रकार के सुराग नहीं मिलने व पुलिस की विफलता से ट्रक मालिको की चिंता और बढ़ा दी है।
ट्रक मालिक अक्सर ट्रक को पेट्रोल पंप या सड़क किनारे लगाकर निश्चिंत रहते थे पर लगातार चोरी की घटना ने नींद उड़ा दी है।
MOTIHARI: (रत्नेश कुमार) मोतिहारी बिहार में ट्रक चोर गिरोह का अड्डा बनता हुआ दिखाई दे रहा है जी हां अभी तक मोटरसाइकिल चोरी की घटना होती थी पर अब ट्रक ही चोर उठा ले जा रहे है आश्चर्य में पड़ने की जरूरत नहीं है मोतिहारी में जनवरी और फरवरी महीने में ही ट्रक चोर गिरोह के शातिर चोरों ने एक दो नहीं बल्कि पूरे पांच ट्रक की सफलतापूर्वक चोरी की है और मजे की बात है की कोटवा पेट्रोल पंप पर खड़ी एक ट्रक को चोर बड़ी आसानी से देर रात में चोरी कर लेते है और सूत्रों के अनुसार पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है पर ट्रक चोर कितने बेखौफ और शातिर है की उन्हे इस बात की भी कोई परवाह नहीं है ।
बताते चले की विगत जनवरी महीने में तीन ट्रक की चोरी की घटना को ट्रक चोर गिरोह ने अंजाम दिया ,पहले ट्रक की चोरी जिसका नंबर BR06G 3955 ढाका से 16 जनवरी 2022 को हुई उसके ठीक आठ दिनों के बाद ही दिनांक 25 जनवरी को BR06GD2154 की ट्रक को गिरोह ने जिवधार से उठा लिया और इस घटना के ठीक दो ही दिनों के बाद संग्रामपुर थाना क्षेत्र मंगलापुर से 28 जनवरी की देर रात में एक ट्रक जिसका नंबर BR30GA4215 को ट्रक चोरों ने चोरी कर ली इस घटना के बाद ट्रक मालिक के ड्राइवर ने संग्रामपुर थाना में लिखित सूचना दी.
इस घटना के लगभग 15 दिनो के बाद ट्रक मालिक के बाहर से घर आने पर लिखित सूचना पर एफआईआर दर्ज किया गया और पुलिस आज तक किसी भी करवाई के लिए शिथिल पड़ी हुई है अभी ये तमाम मामले विभिन्न थाना क्षेत्र में घूम ही रहा था की फिर से 26 फरवरी को ट्रक चोरों ने एक और ट्रक जिसका नंबर BR06G2916 की चोरी कोटवा पेट्रोल पंप से कर ली लगातार हो रहे ट्रक चोरी की घटना से ट्रक मालिक सकते में है और सोच रहे है
आखिर ट्रक की सुरक्षा कैसे की जाए और कैसे इसपर लगाम लगे ट्रक मालिक पुलिस की शिथिलिता से परेशान है और करवाई नही होने से अपने संपति की रक्षा करने में असक्षम दिखाई देते है विदित हो की मंगलापुर से हुई ट्रक चोरी की घटना के बाद ट्रक मालिक का एफआईआर 16 फरवरी को दर्ज तो कर लिया गया पर एफआईआर में दर्ज किसी भी ससंकित आदमी के खिलाफ कोई करवाई नही किए जाने से निराश हो रहे है और चिंता जता रहे है अब आगे कैसे अपने ट्रक की सुरक्षा की जाए ।