मोतिहारी: (दिव्यांशु रमण) मोतिहारी जिले में लूट की घटना को अंजाम देने का सिलसिला चलता आ रहा है लेकिन लूट के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी कर लेती है और घटनाओं का सफल उद्भेदन भी करती है ईसी क्रम में दिनांक 15.02.2022 को सूचना प्राप्त हुई कि आदापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 72 पुल के पास हथियारबंद अज्ञात अपराधियों द्वारा राहगीरों के साथ लूटपाट किया गया है।
पुनः दिनांक 18.02.2022 को लखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सूचना प्राप्त हुई कि हथियारबंद अज्ञात अपराधियों द्वारा राहगीरों के साथ लूटपाट किया गया है एवं दिनांक 20.02.2022 को सूचना प्राप्त हुई कि छोड़ादोनों थाना अंतर्गत हथियारबंद अज्ञात अपराधियों द्वारा राहगीरों के साथ लूटपाट किया गया है। सभी घटनाओं में शामिल अपराधियों के सत्यापन एवं गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना द्वारा अपराधियों की पहचान कर दिनांक 03.03.2022 को छौड़ादानों थाना क्षेत्र के इस्लामपुर चौक से घटना में शामिल अपराधियों में से 02 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों द्वारा बताया गया कि लूटा हुआ मोटरसाइकिल एवं सोना-चांदी को नेपाल में बेचने जाने के क्रम में नेपाल पुलिस द्वारा 02 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
नेपाल पुलिस से समन्वय स्थापित कर नेपाल में गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ किया गया एवं वहां पर बरामद मोटरसाइकिल का चेचिस नंबर मिलान कराया गया तो ज्ञात हुआ कि मोतिहारी से लूटी गई दोनों मोटरसाइकिल वही है। सभी गिरफ्तार अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।
गिरफ्तारी:
1. पप्पू पंडित पिता राजदीप पंडित ग्राम गांधी चौक थाना लखौरा
2. राम नारायण ठाकुर पिता सुखल ठाकुर ग्राम पिपरा थाना दरपा
बरामदगी:
1. घटना में प्रयुक्त बंदूक जैसा दिखने वाला एयर गन 01
2. देसी कट्टा 01
3. गोली 02
4. लूटा हुआ मोबाइल 03
5. लूटा हुआ कपड़ा 5 सेट साड़ी
विशेष टीम के सदस्य:
1. सतीश सुमन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल
2. मनीष कुमार पुलिस अवर निरीक्षक तकनीकी शाखा
3. मनोज कुमार थानाध्यक्ष छौड़ादानो
4. संदीप कुमार थानाध्यक्ष आदापुर
5. अवनीश कुमार थानाध्यक्ष लखौरा
6. अखिलेश मिश्रा थानाध्यक्ष घोड़ासहन
7. अनिल कुमार थानाध्यक्ष जितना
8. सिपाही मुन्ना कुमार तकनीकी शाखा
9. सिपाही नित्यानंद दुबे तकनीकी शाखा